मुजफ्फरनगर- बाल दिवस के अवसर पर देवोपम किड्स गार्डन लिंक रोड गांधी कॉलोनी में अनेक आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातः काल स्कूल आने पर सभी बच्चों का सभी टीचर्स द्वारा स्वागत किया गया और उन्हें बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई। प्रिंसिपल नेहा अरोरा द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस के आयोजन का उद्देश्य बताया गया।

इसके पश्चात सभी बच्चों को ग्रांड प्लाजा मॉल में स्थित हैप्पी लैंड का भ्रमण कराया गया। सभी बच्चों ने वहां सभी झूलो का ,फन गेम्स का, पांडा ट्रेन का, इत्यादि का बहुत एंजॉय किया। इसके पश्चात सभी बच्चों को मिठाई आर्ट पर पिज्जा ,फ्रेंच फ्राइज, फ्रूटी, वेज कटलेट, आदि खाने के लिए दिया गया। जिसे सभी बच्चों ने बहुत पसंद किया ।
Advertisement
