मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह चौक का मामला निपटा, रेशु एडवरटाइजिंग ने होर्डिंग किया दान

By muzaffarnagarviews

Published On:

मुज़फ्फरनगर- नगर के सरकुलर रोड़ पर परिक्रमा मार्ग पर स्थित चौराहे को लेकर जहाँ 2 पक्षों में तक़रार बना हुआ था, चौधरी चरण सिंह के नाम के बोर्ड लगने पर रेशु एडवरटाइजिंग के सत्यप्रकाश रेशु ने प्रेसवार्ता कर बिना अनुमति के उनके होर्डिंग साइट पर फ्लैक्स लगाने का आरोप लगाया था।

मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह के होर्डिंग्स को लेकर जाट महासभा ने धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में डीएम दफ्तर पर धरना दिया, उनका कहना था महापुरुषों के होर्डिंग लग जाए तो हटा नहीं करते लेकिन मौके पर सत्यप्रकाश रेशु भी पहुँचे।

दोनों पक्षों में हुई बातचीत और व्यापारी नेता संजय मित्तल व पूर्व विधायक अशोक कंसल की मध्यस्थता के बाद मामले का निपटारा हो गया। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने हमसे बातचीत में बताया कि महापुरुषों के सम्मान में दोनों पक्षों को समझाते हुए रेशु एडवरटाइजिंग के स्वामी सत्यप्रकाश रेशु ने उक्त होर्डिंग पर अपना दावा छोड़ते हुए चौधरी चरण सिंह के लिए दान दे दिया।

हालांकि जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया हमने तो दूसरे पक्ष को कहा है अगर रेशु एडवरटाइजिंग चाहे तो हमसे किराया ले सकते हैं परंतु संजय मित्तल व पूर्व विधायक अशोक कंसल की मध्यस्थता के बाद उक्त होर्डिंग से सत्यप्रकाश रेशु ने अपना दावा छोड़ दिया है। महापुरुष चौधरी चरण सिंह के नाम कर दिया है।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com