मुज़फ्फरनगर- उत्तराखंड में जबरदस्त बरसात के बाद जनपद के कई क्षेत्रों में पानी की आफ़त के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व पुरकाजी विधायक अनिल कुमार द्वारा पुरकाजी के खादर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया गया।

प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान प्रभात तोमर, रामनिवास पाल, बशारत खान, धीर सिंह, प्रधान वीरेंद्र तेजियांन, मनोज नूर नगर, एसडीएम सदर, एडीएम प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। यह जानकारी प्रतिनिधि विनय मित्तल ने दी।
