मुज़फ्फरनगर में लापता 8 वर्षीय बच्चे का मिला शव, एसएसपी मौके पर पहुँच बोले- जल्दी मामले का होगा पर्दाफाश

By muzaffarnagarviews

Published On:

Date:

मुज़फ्फरनगर- जनपद के थाना भौराकलां क्षेत्र में मंगलवार 6 जनवरी की शाम एक 8 वर्षीय बच्चा खेलने के लिए निकला लेकिन घर वापस नहीं लौटा जिसकी सूचना थाना भौराकलां पुलिस को दी गयी और पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई।

बच्चे के घर ना लौटने पर परिजनों ने पुलिस में सूचना दी और पुलिस ने तत्काल बच्चे को ढूढने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस द्वारा परिजनों के साथ क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले गए। बच्चे की बरामदगी हेतु परिजनों व पुलिस ने प्रयास किये। लेकिन परिवार में जब कोहराम मच गया जब आज बुधवार 7 जनवरी में थाना भौराकलां पुलिस को ग्राम भौराखुर्द में ईख के खेत में उक्त बच्चे के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।

शव की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, सीओ फुगाना यतेन्द्र नागर एवं थानाध्यक्ष भौराकलां मानवेन्द्र सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वॉड द्वारा मौके से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा मृतक बच्चे के परिजनों से वार्ता कर उन्हें ढांढस बंधाया गया तथा निष्पक्ष व प्रभावी जांच का आश्वासन दिया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि घटना के प्रत्येक पहलू की गंभीरता से जांच की जाए।

मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com