Breaking
28 Jul 2025, Mon

भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव


मुज़फ्फरनगर- हरियाली तीज पर्व नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज भारत विकास परिषद मेन द्वारा भी नगर में हरियाली तीज महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

शाखा के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया हरियाली तीज जैसे त्योहार महिलाओं को बहुत अधिक उत्साह के साथ सामूहिक रूप से मनाने चाहिए यह त्यौहार भारतीय संस्कृति से जुड़े हैं इससे बच्चों को भी अपनी संस्कृति व त्यौहारों की परंपरा के बारे में पता चलेगा।

श्रावण मास में हरियाली तीज त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के शिवरात्रि पर्व के पश्चात मनाया जाता ईस का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है इस कार्यक्रम को दो सत्र में संपन्न कराया गया। प्रथम सत्र में शाखा की महिला सदस्यों का तीज कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सावन के गीत, लोक नृत्य, लोकगीत, और ढोलक की प्रतियोगिता कराई गई । साथ ही तीज क्वीन और तीज महारानी का चयन किया गया। प्रथम सत्र में ही सभी ने चटपटी चाट और गोलगप्पे का आनंद लिया । द्वितीय सत्र में कपल गेम, बच्चों की शानदार प्रस्तुति, और वंदना शर्मा द्वारा गानो पर आधारित कुछ प्रश्नोत्तरी करवाई गई। निर्णायक मंडल में और सुनीता शाह वंदना शर्मा द्वारा तीज क्वीन रंजना कुशवाहा को चुना गया कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा, शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन, अशोक सिंघल ओ डी शर्मा डॉ दीपक कुमार गर्ग, शाखा सचिव नवनीत गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल, मनीष गर्ग विनित गुप्ता डॉ , डॉ बिर्जेश आत्रेय, ब्रजमोहन शर्मा प्रितवधर्न शर्मा के पी राठी, आशुतोष अग्रवाल आशु ,अग्रवाल,राहुल कुशवाहा मनोज गुप्ता सुखवीर सिंह मनोज गोड़ आर के सैनी पुरषोत्तम सिंघल राजकुमार गुप्ता अरुण मित्तल विरेन्द्र कुमार शिवम गर्ग ब्रजभूषण गुप्ता प्रमोद कुमार सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा की तरफ से महिला सदस्यों को तीज का उपहार दए कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजिका सुनीता शाह वंदना शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में संजय मिश्रा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। और कहा यह रंगारंग कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम रहा। पारंपरिक लोक गीतों, मनोहारी प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने सभी को आनंदित किया। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *