आज देवोपम किड्स गार्डन लिंक रोड गांधी कॉलोनी में पंजाबियों के प्रमुख त्यौहार विशेषकर सिख समुदाय के नववर्ष ओर खालसा पंथ की स्थापना दिवस वैशाखी को स्कूल के छोटे छोटे बच्चों की सहभागिता के साथ अत्यंत भव्य तरीके से मनाया गया ।

इसमें स्कूल की सभी टीचर्स ओर बच्चों के साथ साथ उनके पेरेंट्स पंजाबी वेशभूषा में आए। बच्चों को पंजाबी कल्चर से परिचय कराने के लिए स्कूल प्रांगण में एक अत्यंत आकर्षक , भव्य झांकी लगाई गई।

जिसमें कुएं से जल निकलता हुआ किसान, अंगीठी पर रोटी बनाती हुई महिला, चारपाई पर बैठा सिख परिवार, पत्थर की चक्की पर गेहूं पिसता हुआ सिख पुरुष, मसाले कूटती हुई महिला,नई फसल का घर आना,आदि अनेक प्रकार की प्रस्तुति देकर बच्चों ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया।

स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोरा जी ने सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारे स्कूल में सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम ओर श्रद्धा से मनाए जाते हैं । जिससे बच्चों में सभी धर्मो के प्रति श्रद्धा रहे और सभी अपनी संस्कृति को जान सके।