मुज़फ्फरनगर- बढ़ती ठंड और शीतलहर जहाँ जनजीवन अस्त व्यस्त कर रहा है तो वहीं डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर रेन बसेरों का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।
मुज़फ्फरनगर में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, 3 दिन से सूर्य भी लुप्त है। डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने गतरात जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि हेतु रैनबसेरों का निरीक्षण किया, इस दौरान एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां उपस्थित यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि शीतकाल में जरूरतमंद, निराश्रित एवं आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

रैन बसेरा एवं अलाव स्थलों पर उपस्थित आमजन से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया, जिस पर आमजन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को संतोषजनक एवं अच्छा बताया गया।
जानसठ रोड़ एक्सीडेंट- जिला अस्पताल में भर्ती दुर्घटना में घायल बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अधिकारियों द्वारा उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई तथा चिकित्सकों को उपचार की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com













