मुज़फ्फरनगर- भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर ‘अमेटी’ शाखा द्वारा आज ‘संस्कृति सप्ताह’ के अंतर्गत दुर्गा ब्लड बैंक, महावीर चौक पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शाखा सदस्यों और आम जनता के सहयोग से कुल 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें एक विशेष SDP डोनेशन भी शामिल था।
कार्यक्रम में प्रांतीय मार्गदर्शक परमकीर्तिशरण अग्रवाल, नवीन सिंघल, और प्रांतीय गतिविधि संयोजक (संपर्क) सुनील गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
शिविर में अमेटी परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उपस्थित सदस्यों में अभिलक्ष मित्तल, अकुल अग्रवाल, अमित तायल, अंशुल जैन, अनुज गर्ग संग पत्नी आकांक्षा गर्ग, अरविंद शर्मा, अतीन सिंघल, मितिन मित्तल, नवनीत मित्तल, नितिन गोयल, पंकज गर्ग संग पत्नी शिल्पा गर्ग, सचिन सिंघल, संवित जैन, उदय गर्ग, विभोर गुप्ता, विनय अग्रवाल संग पत्नी सुरभि अग्रवाल, विशाल गुप्ता संग पत्नी सौम्या गुप्ता, शिप्रा गोयल, और आस्था बंसल शामिल थे।
शाखा अध्यक्ष मितिन मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, “रक्तदान महादान है, और यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है।” यह शिविर मानव सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत