मुज़फ्फरनगर- श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित गुरुवार को श्री मंगल कलश यात्रा निकालकर शुभारम्भ किया गया। जिसमें नगर से आयी सैकडो की संख्या में महिलाओं ने कलश अपने सिर धारण कर नई मंडी भ्रमण किया। तत्पश्चात दोपहर 3:00 बजे श्री राम कथा का प्रारंभ हुआ। कथा का प्रथम प्रसंग “मंगलाचरण राम नाम की महिमा” श्री प्राची देवी जी (मध्यप्रदेश ) के मुखारविंद से कथा वाचन किया।

जिसमें मुख्य रूप से श्री चंद किरण गुरु जी, हरिशंकर तायल, समाजसेवी भीम सैन कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, सुनील तायल, हरिशंकर मुदड़ा, कुलदीप कुमार, विजय बंसल, जे०पी० चाचा, विभोर तायल, पराग गोयल, प्रमुख चावल व्यापारी अंकित गर्ग, जय प्रकाश गोयल, विकास गोयल, शिवम् तायल, सुभाष गोयल, विशाल गोयल, अमरीश सिंघल, संजय मित्तल, अमन गोयल, रजत गोयल, विकास अग्रवाल, प्रवीन गर्ग, इत्यादि भक्त सम्मिलित रहे।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
Advertisement
