मुज़फ्फरनगर- आबकारी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। आबकारी टीम द्वारा दिल्ली देहरादून मार्ग पर संचालित कतिपय होटलो, ढ़ाबों आदि पर की चैकिंग अभियान चलाया गया। चौकिंग के दौरान आबकारी टीम द्वारा मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को अपना (सीयूजी) मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध कराया गया।
बताया जा रहा है मोबाइल नंबर से इस आश्य से उपलब्ध कराते हुये अपील की गयी कि यदि भविष्य में कोई भी अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी के सम्बन्ध में कोई भी सूचना हो तो, तत्काल उसकी सूचना उन्हे उपलब्ध करा दी जाये। तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जनपद के ग्राम रामपुर, हाजीपुर, नंगला बुजुर्ग आदि में दबिश की कार्यवाही की गयी। आबकारी टीम द्वारा दबिश के दौरान ग्रामों में जंगल क्षेत्रों, कतिपय मकानों एवं संचालित दुकानों, रेस्टोरेन्ट एवं फैक्ट्रीयों की भी आकस्मिक चौकिंग की गयी। इसी क्रम में आबकारी टीम द्वारा अर्न्तराज्य मदिरा की तस्करी के सम्भावंना के दृष्टिगत उत्तराखण्ड बार्डर पर ग्राम मजलिसपुर तौफिर में आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली गयी।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com












