मुज़फ्फरनगर- पीएनबी के अधिकारियों द्वारा बैंक के बकायादारों की संपत्ति को औने पौने दाम में एक गैंग बनाकर ठिकाने लगाने के मामले में 3 बैंक मैनेजरों समेत उनके गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल, विदित त्यागी की एक फर्म थी रोहिणी इंडस्ट्रीज, जिस पर पंजाब नेशनल बैंक का 40 लाख रुपए का कर्ज था। विदित त्यागी कोविड व अन्य बीमारी के कारण कर्ज नहीं चुका पाया, तो बैंक ने उसकी संपत्ति कुर्क करके अपने कब्जे में ले ली और नीलाम कर दी।
पहली नजर में यह एक सामान्य बैंक प्रक्रिया लगती है, लेकिन जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजरों ने मुजफ्फरनगर में एक बड़ा रैकेट चला रखा है, जिसमें वह बकायेदारों की संपत्ति को जबरन कब्जाकर उन्हें औने पौने दाम में अपने साथियों के नाम नीलाम कर देते हैं।
नई मंडी थाने में धारा 420 और 120 बी के तहत दर्ज किए गए इस मुकदमे में PNB गाँधी कॉलोनी के ब्रांच मैनेजर आशुतोष मिश्रा, बैंक अफसर आशीष कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के रिकवरी ऑफिसर जसविंदर सिंह समेत कपिल कुमार मलिक निवासी गौतम बुद्ध नगर को अभियुक्त बनाया गया है, इन सभी पर धोखाधड़ी कर संपत्ति कब्जाने का आरोप है। आपको बता दें कि भोपा रोड स्थित राम समोसे वालों की संपत्ति भी नीरज गोयल और इसी गैंग को इसी तरह दे दी गई थी, जिसमें भी यही बैंक मैनेजर शामिल थे।
- आतंकी हमले का विरोध, नगर की पंजाबी कॉलोनी में बच्चों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, कैंडल मार्च निकाला
- डीएवी पीजी कॉलेज नरा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
- मेरठ की आयशा ने 93.67% अंको के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम किया रोशन
- नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष नई मंडी को बधाईयों का तांता
- भाजपा नेताओं ने एकत्रित होकर सुनी पीएम मोदी की मन कि बात
- युवा सम्मेलन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम बताया “एक राष्ट्र – एक चुनाव”