मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी लिंक रोड पर स्थित देवोपम किड्स गार्डन में आज एक अत्यंत आकर्षक, भव्य एवं मनोरंजक कार्यक्रम स्कूल फैमिली कार्निवाल एवं बेबी शो का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया।
जिसमें 80+पेरेंट्स ने अपने अपने बच्चों के साथ प्रतिभाग किया। बेबी शो में 0 से 3 कैटिगरी और 3 से 6 कैटिगरी में बच्चों ने अपने टैलेंट्स को सबके सामने प्रस्तुत किया।
कंपीटिशन की कैटेगरी मैं बेस्ट ड्रेस बेबी, sunniest स्माइल बेबी, ऑल राउंडर बेबी, ऑल राउंडर मदर ,फादर आदि अनेक अवार्ड बच्चों के साथ साथ पेरेंट्स को भी दिए गए।
बेबी शो के साथ साथ सभी पेरेंट्स ने वहां बहुत सारे झूलो का आनंद लिया, इसके पश्चात प्रसिद्द जादूगर पाश जी का मैजिक शो का भी लोगो ने ओर सभी बच्चो ने खूब आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल नेहा अरोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत ओर धन्यवाद किया।एवं पेरेंट्स से आग्रह किया कि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों को स्टेज एक्पोजर तो मिलता ही है साथ ही साथ बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। देवोपम किड्स गार्डन बच्चों को जीवन के प्रत्येक फील्ड में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का काम करता है।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां