माँ वैष्णो देवी धाम में हुए दुखद भूस्खलन की घटना में मुज़फ्फरनगर के एक ही परिवार के पाँच सदस्य गंभीर रूप से प्रभावित हुए, जिनमें से कार्तिक नामक युवक की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस हृदय विदारक सूचना के मिलते ही प्रदेश सरकार में मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए रामलीला टिल्ला स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात की और इस कठिन समय में उन्हें सांत्वना प्रदान की।

मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल आदरणीय श्री मनोज सिन्हा जी से दूरभाष पर वार्ता कर घायल परिजन को हरसंभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा मृतक के परिजनों को यथाशीघ्र उचित आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिलाया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भाजपा सरकार की संवेदनशील कार्यप्रणाली के अनुरूप हर संभव मदद और सहयोग समय पर सुनिश्चित किया जाएगा।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत