संभल बवाल के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस एलर्ट मोड़ में दिख रही है लगातार दूसरे दिन भी पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर हर गतिविधि पर ध्यान रखे हुए है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी पुलिसबल के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर और जनपद में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ चल रही है संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से की जा रही है अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी साथ ही मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी हो रहा है लगातार संवाद। सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है पैनी नजर, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही। नगर के खालापार व न्याजुपरा समेत मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस सतर्क।
सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन की पैनी नज़र
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया के माध्यम से साफ़ शब्दों में कहा है सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह व भड़काऊ पोस्ट करने पर तत्काल होगी सख़्त कार्यवाही।