मुजफ्फरनगर, जनपद के दाल मंडी में एक पटाखा व्यापारी के यहाँ प्रशासन का छापा, लाखों रुपये के पटाखें किये ज़ब्त। दिवाली उत्सव के कारण एकत्रित किया हुआ था लाखों रुपये के पटाखों का ज़खीरा। दीपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद भी शहर में अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले दुकानदारों के यहां आज पुलिस ने छापा मार दिया है। बताया जा रहा है करीब 10 लाख रुपयों के पटाखे जब्त किए गए हैं।
शहर कोतवाली क्षेत्र के दाल मंडी में पुलिस ने अमर मित्तल पटाखे वाले के यहां छापा मारा, जिनके घर व गोदाम में अवैध पटाखे रखे हुए थे, जहां से करीब 10 लाख रुपये के पटाखे जब्त किए गए है।
प्रदेश भर में पटाखों पर पाबन्दी के बावजूद लाखों रुपये के पटाखों का स्टॉक घर व गौदाम में भर रखा था, जिसकी भनक लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सिओ सिटी ने टीम के साथ उक्त पटाखा व्यापारी के यहाँ छापा मारा जिसमें करीब 10 लाख रुपये के पटाखें जब्त किए गए हैं। प्रशासन के अनुसार दिवाली के पर्व के दृष्टिगत भविष्य में भी ये कार्यवाही जारी रहेगी, अन्य पटाखा व्यापारियों में भी मच गया है हड़कम्प।