Breaking
29 Jul 2025, Tue

उपचुनाव के लिए 3 दिन नवीन मंडी स्थल बन्द, व्यापारियों में रोष, 3 दिन ना हो मंडी बन्द- संजय मिश्रा

मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल 3 दिन बन्द

मुजफ्फरनगर- आगामी 20 नवंबर 2024 को होने वाले मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के आदेशानुसार कृषि उत्पादन मंडी समिति ने जारी किया 3 दिन नवीन मंडी स्थल को बंद करने का लिखित आदेश। जिसके बाद नवीन मंडी स्थल के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।

दरअस्ल, नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा का कहना है कि चुनाव हेतु जितनी दुकानें चाहिए थी वो प्रशासन ने ले ली है। उन्होंने कहा उपचुनाव जनपद की मात्र एक विधानसभा मीरापुर में हो रहा है। पूरे जनपद में नहीं। तो ऐसे में व्यापारियों को आख़िर क्यों परेशान किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा मंडी समिति को 19/11/2024 – 20/11/2024 व मतगणना के दिन 23/11/2024 तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है इससे किसानों को भी परेशानी होगी। तीन दिन तक अपना माल कहाँ बेचें व गुड़ व अनाज व्यापारी भी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है की मंडी समिति में आप 19-11-2024 /20-11-2024 में एक गेट नंबर चार पर अपनी व्यवस्था बनाकर एक बेरिकेडिंग करके एक साईड ही कार्य सम्पन्न हो जाएगा। उसके लिए सम्पूर्ण मंडी को बंद करना उचित नहीं है आप काउंटिंग वाले दिन 23-11-2024 को मंडी समिति बंद कर लें उसमें व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं है अतः प्रशासन अपने इस आदेश पर दुबारा विचार विमर्श करके सभी को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाए अन्यथा आप चुनावी प्रक्रिया के लिए अन्य स्थल बनाए।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *