जनपद के खालापार में रुई के गौदाम में लगी भीषण आग से क्षेत्र में हड़कम्प, फ़ायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
- रजाई में रूई भरने का चल रहा था काम
मुजफ्फरनगर, शहर कोतवाली के मौहल्ला कस्सावान में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जिससे रुई के गोदाम में रखी रूई की रजाईयां जल कर ख़ाक हो गयी। जिससे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते गोदाम में भीषण आग लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। सर्दी के मौसम के चलते रजाईयों में रुई भरने का कार्य चल रहा था।