मेरठ, किसानों के धरने व आंदोलन पिछले 1 वर्ष से लगातार जारी है, भाकियू नेता राकेश टिकैत रविवार मेरठ के शिवाया टोल प्लाजा पर धरने ओर बैठे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के समक्ष पहुंचे। कृषि कानून के विरोध में मेरठ के टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे भाकियू के पदाधिकारियों के मध्य पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए, सरकार को किसान विरोधी बताया और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार बताया।
File photo |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानूनों पर सरकार से लड़ाई लंबी चलेगी और किसान दीपावली के साथ सरकार द्वारा किसी कानून वापस नहीं लेने पर होली भी सड़कों पर मनाएंगे सरकार अगर जिद्दी है, तो किसान भी जिद्दी हैं। सरकार को किसानों की चिंता नहीं है उसे सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता है उन्हीं के लिए वह काम कर रही है। किसानों के लिए काम करती तो अब से पहले कृषि कानून वापस हो जाते।