कमर्शियल गैस की कीमतों में आग लगती जा रही है, ऐसे में छोटे व्यवसायियों के लिए चिंताजनक होता जा रहा है।
फ़ाइल फोटो |
नई दिल्ली, सोमवार को सुबह ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। निरन्तर पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। व्यवसायिक कामों के लिए प्रयोग किए जाने वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में सोमवार से 266 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। अब दिल्ली में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडरों के दाम 1734 से बढ़कर 2000.50 रुपये हो गए हैं। हालाँकि घरेलू सिलेंडर की कीमतों कोई बढ़ोतरी नहीं कि गयी है, केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 266 रुपये की वृद्धि हुई है।