शामली, कैराना में बन रही पीएसी बटालियन की भूमि का निरीक्षण करने पहुँचे सहारनपुर जोन के डीआईजी। सहारनपुर जॉन के जिला शामली के थाना कैराना के अंतर्गत स्थापित की जा रही पीएसी बटालियन की भूमि का डीआईजी सहारनपुर द्वारा निरीक्षण किया गया। जनपद शामली के एसएसपी समेत पुलिस अमला भी उपस्थित रहा।
Twitter source |