मुज़फ्फरनगर, सोमवार नगर पालिका परिषद की बैठक हंगामे के बीच सम्पन्न हुई, सभासदों का हंगामा ज़बरदस्त हुआ। मग़र फिर भी बैठक सफ़लतापूर्ण सम्पन्न हुई और अनेकों प्रस्ताव भी पारित हुए।
सोमवार को हंगामों के मध्य हुई पालिका बोर्ड की बैठक में करोड़ों रुपये के विकास संबंधी 52 प्रस्ताव बहुमत से पास हो गए। नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा श्रीमती अंजु अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य तथा सफाई संबंधी दर्जनों प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्षा अंजु अग्रवाल के आदेश पर ईओ हेमराज सिंह ने 25 अक्टूबर को विभिन्न विकास कार्यो से संबंधित 52 प्रस्तावों वाला एजेंडा जारी करते हुए एक नवंबर को बोर्ड बैठक की घोषणा की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेनो गोपाल त्यागी ने एजेंडा पढ़ना शुरू किया। सर्वप्रथम सभासदों ने 6 जुलाई 2021 को आयोजित बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की। बोर्ड बैठक में 38 सभासदों ने पालिका ईओ हेमराज सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के विरुद्ध प्रस्ताव देकर उन्हें हटाने की मांग कर डाली। जिस पर जमकर हंगामों के मध्य बहस हुई। सभासदों के दबाव को देखते हुए पालिका अध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यमुक्त करने पर हामी भर दी।
बंदरों से नगरवासियों को मुक्त करायेगी नगरपालिका
नगर पालिका ने शहर वासियों को बंदरों के दहशत से मुक्त कराने का निर्णय लेते हुए आवारा बंदरों को प्रशिक्षित टीम से पकड़वाने की योजना बनाई है। जिसके तहत एजेंडे में शामिल प्रस्ताव संख्या 498 के माध्यम से मथुरा के ठेकेदारों से शहर के 232 आवारा बंदर पकड़वाए जाने के लिए प्रति बंदर 430 रुपये के हिसाब से 99760 रुपये खर्च किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
बोर्ड बैठक के बीच हंगामा
बैठक के दौरान सभासद प्रवीण पीटर ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार को धक्का दे दिया जिसके पश्चात उक्त सभासद ने स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार से माफ़ी भी मांग ली है।