मथुरा, शुक्रवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। थाना नौहझील के यमुना एक्सप्रेस वे पर बेकाबू बस डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड पर कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे समेत चार लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ़ बस चालक की भी मौके पर मौत हो गयी है। जबकि भीषण सडक़ हादसे में एक युवक घायल भी हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बस चालक को नींद की झपकी लग गयी थी जिसके कारण उक्त सड़क हादसा हुआ है।
काल्पनिक चित्र |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह खाली बस नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 71 के समीप बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। उस तरफ आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कार से बस टकरा गई। जिसमें बस ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गयी है जबकि 1 युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कार सवार गाजियाबाद से आ रहे थे।