Breaking
3 Aug 2025, Sun

तेजस फाउंडएशन सभी वर्गों को उपलब्ध करा रही है अच्छा व सस्ता ईलाज – गौरव स्वरूप

मुजफ्फरनगर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

मुजफ्फरनगर- आज दिंनाक 11 नवंबर 2024 दिन मंगलवर को तेजस फाउंडेएशन द्वारा संचालित श्री जी नसिंग होम चरीटेबल अस्पताल पर एक निशुल्क कैंप लगाया गया, जिसका उद्धघाटन वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा कराया गया l ईस कैंप में महिलाओं व पुरुषों की सामान्य बीमारियों से संबंधित समस्याओं के लिए निशुल्क परामार्श दिया गया l पैथोलॉजी टेस्ट की सुविधाओं में भी शुल्क में 25% का डिसकाउंट दिया गया l कैंप का आरंभ सुबह 10:00 बजे से हुआ जो 5:00 बजे तक चला कैंप में सैकड़ों लोगों ने परामार्श सुविधा का लाभ उठाया l इस अवसर पर जनरल फिजिशियन डॉक्टर हर्षवर्धन, डॉक्टर हिमांशु कुमार, डॉक्टर शाह फैसल एवम गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रतिभा शर्मा उपस्थित रही। इस अवसर पर गौरव स्वरूप ने अस्पताल का अवलोकन किया एवं तेजस फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, साथ ही तेजस फाउंडेशन के पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की।

देवउठनी एकादशी पर हलवे के प्रसाद का वितरण

आज देवउठनी एकादशी के अवसर पर तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित श्रीजी नर्सिंग होम पर हलवे का प्रसाद का वितरण भी किया गया तेजस फाउंडेशन की ओर से तेजस फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा, महामंत्री अमित गोयल, सदस्य हरेंद्र कुमार, अमित गुप्ता, दीपक सराफ, राजीव मालिक विकास कुमार, व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, हॉस्पिटल मैनेजर निशू कुमार हॉस्पिटल स्टाफ सोमेंद्र कुमार ज्योति मुस्कान मोहित सचिन कमलेश रानी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Ma ka ashirwad

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *