मुजफ्फरनगर- भारत सरकार अति महत्वपूर्ण योजना जिससे अधिकांश लोग वंचित हैं। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ समय पूर्व ही 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर में भी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर की नुमाइश कैम्प के लोकप्रिय सभासद सतीश कुकरेजा द्वारा अपने ऑफिस पर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड का कैप लगवाया गया है। जो पिछले तीन दिनों से चल रहा है। जिसमें सैकड़ों वृद्धजन अपने आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभान्वित हो रहे हैं।

गौरतलब है आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का सालाना उपचार भारत सरकार द्वारा मुफ़्त कराया जाता है। जो असहाय व ग़रीब तबके के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Advertisement

सभासद सतीश कुकरेजा बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड सौंपते हुए
