नई दिल्ली, धार्मिक स्थलों की यात्रा हेतु रेलवे ने शुरू की स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, जो श्रीराम के धार्मिक स्थलों के श्रद्धालुओं को करायेगी दर्शन। भारतीय रेलवे ने कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए ‘रामायण सर्किट’ आज से शुरू कर दी है। वहीं, आज दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहली ट्रेन रवाना होगी। इस दौरान यह अपनी 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थानों पर जाएगी।
फ़ाइल फोटो नेट |
भारतीय रेलवे द्वारा आज 7 नवंबर को पहली रामायण सर्किट ट्रेन रवाना की जाएगी। इस ट्रेन की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। IRCTC ने इस ट्रेन के अलावा 4 अन्य रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। अब 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी।
आम आदमी के बजट से बहार हो सकता है किराया
हालांकि ट्रेन में अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ रेल का किराया भी आम आदमी के बजट से बाहर होगा। उक्त श्रीरामायण यात्रा ट्रेन में 3rd एसी का किराया प्रति यात्री 26 हजार 775 रुपये तो वहीं स्लीपर क्लास का प्रति यात्री किराया 16 हजार 65 रुपये होगा। वहीं फर्स्ट क्लास की बात की जाये तो 1 लाख रुपये से ऊपर होगा 1st क्लास का प्रति यात्री टिकट।
IRCTC OFFICIAL RATE OF TICKETS |