मुजफ्फरनगर, खतौली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक मित्र के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने लाखों की नकदी समेत लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु थाना खतौली पर टीम गठित की गयी थी। गत 12 नवंबर को पुलिस कार्यवाही में 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गत 3 दिवस पूर्व खतौली के प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक मित्र से लाखों की लूट की घटना का ख़ुलासा करते हुए, चारों शातिरों को पुलिस टीम ने गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके पास से एक तमंचा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 मोटर साईकिल-लूट में प्रयुक्त, एक लाख एक हजार रुपये नगद, एक लेपटोप लेनोबो कम्पनी, रजिस्टर, एक पिटठू बैग बरामद किए गए हैं।