Breaking
1 Aug 2025, Fri

सड़कों की खस्ता हालत से तंग गाँधी कॉलोनी की महिलाओं ने सभासद के घर की तरफ़ किया रुख

gandhi colony muzfaranagar

मुजफ्फरनगर (10 नवंबर)- सड़कों की खस्ता हालत से तंग गाँधी कॉलोनी की महिलाओं ने सभासद के घर की तरफ़ रुख किया। गौरतलब है गाँधी कॉलोनी के गोलोक धाम मंदिर के पीछे की सड़कें पिछले करीब 16-17 वर्षों से ना कभी मरम्मत हुई है और ना ही कभी किसी नेता को सड़क बनवाने की सुध ही आई है।

रोजाना बच्चों के साइकिल चलाते व खेलते वक़्त गिरने के मामले सामने आ रहें हैं तो वहीं बरसात में थोड़ी ही देर में पानी की नहर ही बन जाती है। गंदे पानी से होकर बच्चों को स्कूल और ट्यूशन जाना पड़ता है।

आज मौहल्ले की महिलाओं ने एकाएक एकत्रित होकर वार्ड 35 के सभासद अमित कुमार के घर पहुंच अपनी परेशानी सुनाई और जल्द सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की गुजारिश की। वहीं सभासद ने महिलाओं को आश्वस्त किया उपचुनाव के बाद अतिशीघ्र उक्त सड़क का टुकड़ा जो त्यागी डेरी से अश्विनी रहेजा के मकान तक बनवा दिया जाएगा। जो पास हो चुका है। इसके पश्चात आगे के टुकड़े पर भी दिसंबर माह में कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Advertisement

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *