मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली पुलिस और गौ हत्यारों के बीच सोमवार देर रात उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे NH-58 पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो गौ हत्यारे गौ मांस लेकर बझेडी गांव के रास्ते आने वाले हैं।
जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और ईंख के खेत में जा घुसे जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश सोनू उर्फ कलीम पुलिस की गोली लगने से जहां घायल हो गया तो वही कॉम्बिंग के बाद पुलिस ने ईंख के खेत से दूसरे बदमाश दाऊद को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचे कारतूस और एक कट्टे से गौ मांस भी बरामद किया है।
आपको बता दे कि पुलिस ने घायल बदमाश को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही इस दौरान ये शातिर गौ हत्यारा सोनू उर्फ कलीम जहाँ हाथ जोड़कर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए ये कहता नजर आया कि वह अब हिंदुस्तान में ये गलती दोबारा नहीं करेगा। मुझे इस बार माफ कर दीजिए तो वही पुलिस पूछताछ में ये बात भी निकल कर सामने आई है कि ये एक संगठित गैंग है।
जो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे गौ हत्या की घटना को अंजाम देकर दिन में इस गौ मांस को बेबी और सीमा नाम की दो मुस्लिम महिलाओं को बेच दिया करते थे। फिर ये दोनों महिला इस गौ मांस के मार्किट में बेचने का काम करती थी। आलाधिकारियों की माने तो पुलिस ने सीमा नाम की आरोपी महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन बेबी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी और इस गैंग के और अन्य सदस्यों कि धर पक्कड़ के लिए पुलिस जुट गई है।
मुज़फ्फरनगर व्यूज़ | मुज़फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
Email- muzaffarnagarviews@gmail.com


















