मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी के द लर्निंग ट्री विद्यालय में शिक्षक दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। यह विशेष अवसर शिक्षिकाओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए समर्पित रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेनू गोयल ( पूर्व इंचार्ज एस डी पब्लिक स्कूल) उपस्थित रही। उनके स्वागत में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। रंगारंग कार्यक्रमों में आकर्षक बालगीतों, कविताओं, नृत्य प्रस्तुति तथा छात्रों द्वारा आयोजित रैंप वॉक ने सभी का मन मोह लिया और दर्शकों से खूब सराहना प्राप्त की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में श्रीमती रेनू गोयल जी का प्रेरणादायी संबोधन रहा। उन्होंने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों के जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं और समाज निर्माण में उनकी भूमिका सबसे अहम होती है। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और गुरुजनों के प्रति आदर भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। पूरे कार्यक्रम ने शिक्षक दिवस के अवसर को यादगार बना दिया और सभी में शिक्षकों के प्रति आदर, कृतज्ञता और प्रेरणा का भाव जागृत किया।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय