मुज़फ्फरनगर- गांधी कॉलोनी स्थित “द लर्निंग ट्री” स्कूल के बच्चों ने गणपति पंडाल में जाकर भगवान गणेश की आराधना की। बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर गणेश जी की आरती की।

पंडाल में लगे माइक पर बच्चों ने “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष और भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम को और आकर्षक बनाने के लिए कुछ बच्चों ने देव-देवियों का रूप धारण किया, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापिकाओं ने बच्चों को भगवान गणपति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है, वे बुद्धि, विवेक और समृद्धि के देवता हैं। हर शुभ कार्य की शुरुआत गणपति बप्पा की पूजा से की जाती है ताकि कार्य में कोई बाधा न आए। अध्यापिकाओं ने यह भी समझाया कि गणेश जी के बड़े कान हमें अधिक सुनने की प्रेरणा देते हैं, छोटी आँखें ध्यान और एकाग्रता का संदेश देती हैं तथा बड़ा पेट धैर्य और सहनशीलता का प्रतीक है।

पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और आनंद देखने लायक था। यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल मनोरंजक रहा बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का एक सुंदर अवसर भी प्रदान किया।
