मुज़फ्फरनगर- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जनपद के करीब 10 खिलाड़ियों ने अपने जनपद के साथ साथ राज्य का नाम भी रोशन किया। जिसके बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उनका उत्साहवर्धन किया। दिनांक 27 से 31 अगस्त 2025 तक चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित हुए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत कर लौटे खिलाड़ियों का जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

जनपद से किक बॉक्सिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर अपने जिले व राज्य का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन किया है। जिसके बाद आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे सभी खिलाड़ियों का डीएम उमेश मिश्रा फूल मालाओं से स्वागत किया और साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी एशियाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएम ने कहा, हमारी शुभकामनाएँ सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के साथ हैं कि वे आगामी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करके देश और जिले का नाम रोशन करें।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत