मुज़फ्फरनगर- वैश्य अग्रवाल महासभा मुजफ्फरनगर की एक आवश्यक बैठक आगामी 21 सितंबर दिन रविवार को भव्य रूप से आयोजित होने वाले “महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025” को लेकर आयोजित की गई। यह जानकारी वैश्य अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल ने देते हुए बताया कि आगामी 21 सितंबर दिन रविवार को स्थानीय आशीर्वाद बैंक्विट हॉल में प्रातः 10 बजे से शुरू होने वाली ‘चित्रकला प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता व मेधावी छात्र/छात्रा सम्मान समारोह के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बूगी वूगी डांस कंपटीशन’ पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श कर अहम् निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील सिंघल व संचालन कर महामंत्री नवनीत कुच्छल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल व मुजफ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मिनाक्षी स्वरूप के साथ जनपद मुजफ्फरनगर के अनेकों गणमान्य उघोगपति शामिल होकर सभी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद देंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल ने बताया कि विगत कई वर्षों से वैश्य अग्रवाल महासभा महाराजा अग्रसेन जयंती पर उक्त विभिन्न कार्यक्रमों में जिला मुजफ्फरनगर के स्कूलों के सैकड़ों छात्र छात्राएं अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को आतुर हैं, जैसा की सभी को विदित है कि जिला मुजफ्फरनगर के वैश्य समाज के सैकड़ों होनहार छात्र-छात्राए बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ सभी को पुरस्कृत भी किया जाता है।
बैठक में अध्यक्ष सुनील सिंघल, महामंत्री नवनीत कुच्छल, कोषाध्यक्ष गोपाल मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल, वरिष्ठ मंत्री समीर मित्तल, वरिष्ठ सदस्य राकेश तायल जी,आयुष गुप्ता जी आदि के साथ अनेकों पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।