“मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट”
मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
1. मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग
मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।
2. मोनू खटीक हत्याकांड – पीड़ित परिवार को न्याय व सहायता की मांग
बुढ़ाना में हाल ही में हुए मोनू खटीक हत्याकांड पर मंत्री जी ने मुख्यमंत्री को पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया और पीड़ित परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता की मांग रखी।
मुख्यमंत्री योगी जी ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कठोर कार्रवाई व हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

3. गंगा बैराज पुल– आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग
पिछले कुछ दिनों से बंद पड़े गंगा बैराज पुल के कारण हो रही आमजन की असुविधा पर भी मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और जल्द समाधान की मांग की। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश देने का भरोसा दिलाया।

- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय