मुज़फ्फरनगर- भारत विकास परिषद, सम्राट शाखा ने 17 अगस्त को गांधीनगर स्थित श्यामा-श्याम मंदिर में ‘संस्कृति सप्ताह’ का शुभारंभ एक भव्य महा-आरती के साथ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि प्रवीण गुप्ता (जिला समन्वयक) और आदित्य अग्रवाल उपस्थित रहे।
पंडित जी के मार्गदर्शन में सभी सम्राट सदस्यों और मातृ शक्ति ने महा-आरती में भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरिष्ठ सदस्य परम कीर्ति शरण ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। शाखा अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सुंदर व्यवस्था सुनिश्चित की, जबकि मनोज गुप्ता कार्यक्रम के प्रायोजक रहे।

मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में जन्माष्टमी के अगले ही दिन संस्कृति सप्ताह के शुभारंभ पर सम्राट शाखा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सम्राट शाखा सदैव सामाजिक, धार्मिक और सेवा कार्यों में अग्रणी रही है। उन्होंने सदस्यों की एकजुटता और देश-समाज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण कुच्छल, प्रेम प्रकाश, अजय अग्रवाल, गोपाल कंसल, सौरभ मित्तल, प्रमोद त्यागी, सौरभ गुप्ता, अमित बंसल, अमित जैन, राजकुमार वर्मा, अजय गोयल, प्रतीक मित्तल, गंगासागर गोयल, अशोक सिंघल और मातृ शक्ति ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में मनोज गुप्ता ने सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया।