मुज़फ्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्हे बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर राखियों का निर्माण किया और भाई-बहन के प्रेम को दर्शाने वाली प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे एसएसपी संजय कुमार वर्मा के कार्यालय गए और उनको रक्षा सूत्र बाँधा। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसएसपी ने बच्चों को त्योहारों के माध्यम से खुशियाँ फैलाने का संदेश दिया तथा स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए

बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की तथा रक्षाबंधन की बधाई दी और साथ उन्होंने नन्हे-नन्हे बच्चों को चॉकलेट भी भेंट की जिससे बच्चों में ख़ुशी देखी गयी।
