Breaking
3 Aug 2025, Sun

विकास पर उठे सवाल- मुज़फ्फरनगर के मदीना चौक के पास गहरे गड्ढे में बुलेट समेत गिरा युवक, देखिये वीडियो

मुज़फ्फरनगर- रुड़की चुंगी से मदीना चौक को जोड़ने वाली मुख्य 60 फूटी सड़क पर हालात बद से बदतर है। हमेशा इस सड़क पर कई -कई फुट पानी भरा रहता है और पानी के नीचे गड्ढे भी अब सड़क चलने वालों की जान लेने लगे हैं। इन सब घटनाओं को देखकर अब क्षेत्र में विकास पर भी सवाल उठ रहे हैं एक और जहां जनप्रतिनिधि मुजफ्फरनगर में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं जों उन्हें धरातल पर नजर नहीं आते। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोजाना यहां पर कई-कई ई-रिक्शा,बाइक और टेंपो पलट जाते हैं। जिसकी वजह से लोगों कों जान का खतरा भी बना रहता है। ऐसे ही मामले की एक वीडियो आज वायरल हुई जिसमें एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक मदीना कॉलोनी जा रहा था। लेकिन वह घर जाते समय सड़क में मौजूद पानी भरे हुए गहरे गड्ढे में बुलेट सहित गिर गया। युवक ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों को अपनी मदद के लिए बुलाया। शोर सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया हालांकि उसके बाद उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को मोटे-मोटे रस्से डाल कर बहुत मुश्किल के बाद बाहर निकाला।

स्थानीय दुकानदार दिलशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मदीना कॉलोनी रुड़की चुंगी वाला रोड है और यहां से हम रोजाना एक-दो आदमी को निकलते हैं। आज सुबह ही एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक मेहमान आया था वह इस गड्ढे में गिर गया और बुलेट उसके ऊपर गिर गई। गड्ढे में गिरने के बाद युवक ने शोर मचाया तो हम भाग कर पहुंचे और उसे गड्ढे से निकाला उसके बाद रस्सी डालकर उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को खींचकर बाहर निकाला।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *