मुज़फ्फरनगर- प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा गत माह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिख कर मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22489/22490 वन्दे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण श्री अयोध्या धाम को जोड़ते हुए वाराणसी तक करने का आग्रह किया था।

मंत्री कपिल देव ने बताया की रेल मंत्री जी ने आज विस्तारीकरण को स्वीकृति प्रदान करते हुए अपना पत्र जारी किया। अब ये रेल मेरठ से चलकर श्री अयोध्या धाम होते हुए वाराणसी तक जाएगी। नई समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।

कपिल देव ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए बताया की अब तक जनपद मुज़फ्फरनगर, मेरठ, बागपत, शामली, हापुड़ के यात्रियों को श्री अयोध्या धाम व वाराणसी तक जाने के लिए दिल्ली से रेल की सुविधा लेनी पडती थी। वन्दे भारत का 2 मिनट का स्टाप जनपद हापुड़ में भी रहेगा।