मुजफ्फरनगर- पवित्र श्रावण मास के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी आज प्रातः नगर के हृदय स्थल शिव चौक पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान आशुतोष (शिव शंकर) का विधिवत जलाभिषेक किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने देशवासियों के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का सबसे पावन महीना है, और इस दौरान की गई प्रार्थनाएं शीघ्र फलदायी होती हैं।

मौके पर श्रद्धालुजन भी उपस्थित रहे और पूरे श्रद्धा भाव से ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ इस आयोजन में भाग लिया। चौधरी ने इस अवसर पर सभी नागरिकों से अपील की कि वे श्रावण मास में जलाभिषेक, उपवास और सेवा कार्यों के माध्यम से आध्यात्मिकता को अपनाएं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि श्रावण मास में पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले करोड़ों शिवभक्तों भोलों की खूब सेवा करें और पुण्य कमायें। उन्होंने कांवड़ियों से भी अनुरोध किया है कि छोटी-छोटी सी घटनाओं को अनदेखा कर शांति से अपने गंतव्य तक पहुंच कर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करें।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय