मुज़फ्फरनगर- नेमप्लेट विवाद के बिच एक अनोखी खबर सामने आई है जहां कावड़ मार्ग पर पहचान अभियान को लेकर तनाव बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चर्चा में है एक अनोखा रेस्टोरेंट – प्रधानमंत्री चाय वाला।
मुज़फ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव में खुले इस रेस्टोरेंट के पीछे की कहानी भी उतनी ही खास है जितना इसका नाम। इस रेस्टोरेंट के मालिक हैं अभिषेक सिंह पवार – जो मूल रूप से जयपुर, राजस्थान से आते हैं। बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े अभिषेक सिंह का झुकाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा की ओर रहा है। अभिषेक सिंह कभी चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद उन्होंने अयोध्या में ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ नाम से रेस्टोरेंट खोला। लेकिन राम मंदिर निर्माण के चलते हुए भूमि अधिग्रहण में उनका रेस्टोरेंट चला गया। हार नहीं मानी, और अब उन्होंने 3 महीने पहले मुजफ्फरनगर में फिर से प्रधानमंत्री चाय वाला रेस्टोरेंट नाम से शुरुआत की है। चाय के साथ साथ ये रेस्टोरेंट मुसाफिरों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बन गया है।
यहां 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की खास चाय मिलती है – यानी आम से खास तक हर स्वाद के लिए कुछ खास है। अभिषेक सिंह पवार का कहना है कि जब देश का प्रधानमंत्री एक चाय वाला बन सकता है, तो वह भी चाय के ज़रिए देश को जोड़ने का सपना देख सकते हैं। “कभी चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम, फिर व्यापार में लगातार नुकसान…लेकिन आज दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर चर्चा का विषय बने हैं – अभिषेक सिंह पवार और उनका अनोखा रेस्टोरेंट – प्रधानमंत्री चाय वाला।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय