मुजफ्फरनगर- राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को मासिक सामूहिक राष्ट्रीय गान का आयोजन कर लोगों को सबसे पहले देश, का संदेश देने का काम किया। उन्होंने लोगों को परिश्रम के सहारे सफलता के लिए प्रेरित करते हुए मेहनत मजदूरी करने वाले दिव्यांग मोची के साथ ही समाजहित में सराहनीय कार्य करने वाले चौकी इंचार्ज को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हम सभी को अनेकता में एकता की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि हम तिरंगे के नीचे हर माह सभी लोगों को आमंत्रित कर समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।

प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि हमारी सामाजिक संस्था द्वारा मानवता, राष्ट्रीय एकता और देश के सैनिकों तथा महापुरुषों के बलिदान को समर्पित मासिक सामूहिक राष्ट्रीय गान कार्यक्रम कर रही है, आज यह कार्यक्रम भोपा रोड गांधीनगर पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर पर किया गया। यहां पर सभी लोगों ने एकत्र होकर राष्ट्रवाद की भावना के साथ अपनी प्रतिभागिता करते हुए मानवता और एकता का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम हमने मानवता को समर्पित किया है। इसी के चलते हनुमान मंदिर के पास करीब 25 बरस से मोची का कार्य करने वाले दिव्यांग सुन्दर लाल जाटव और गांधीनगर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई राहुल चौधरी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि धर्म और जाति से पहले देश है और यही प्रचार हम इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे हैं। इसमें हमें लगातार सभी वर्गों के लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। यहां पर सहरावत खाप के प्रदेश संयोजक वीर मास्टरजी ने कहा कि शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से सहरावत खाप के चौधरी संजीव सहरावत, भारतवीर प्रधान, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, प्रदेश संयोजक वीर मास्टर जी, चन्द्रवीर सहरावत, जयदेव पंवार, बॉबी सहरावत, अश्वनी सहरावत, सतपाल सहित अन्य सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय