मुज़फ्फरनगर- प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरनगर पहुँचकर गत दिनों जोहड़ मे गिरने से मासूम बालक के दुःखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

मंत्री कपिल देव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 लाख रुपये की राहत राशि सोमवार तक पीड़ित परिवार के खाते में स्थानांतरित की जाए, ताकि उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हर आपदा, दुर्घटना और संकट की घड़ी में आमजन के साथ मजबूती से खड़ी है, और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत