Breaking
14 Sep 2025, Sun

कावड़ यात्रा पर मंत्री का बड़ा बयान, नाम व धर्म छुपाया तो होगी कार्रवाई

मुज़फ्फरनगर- कावड़ यात्रा शुरू होने से ठीक पहले एक बार फिर से होटल रेस्टोरेंट और ढाबो पर नाम धर्म लिखने का मुद्दा फिर से गर्मा गया है। एक तरफ जहां योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज गांव गांव जाकर बैठकें कर ये प्रचार कर रहे है कि कावड़ यात्रा में पढ़ने वाली दुकानों पर नाम का बोर्ड लगाया जाए तो वही अब यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अब कोई नॉनवेज नहीं बचेगा उन्होंने कहा कि पिछली कावड़ यात्रा के दौरान भी उन्होंने कहा था कि जो रेस्टोरेंट और ढाबे चलते हैं वह चलाएं लेकिन किसी को झूठ बोलकर भ्रमित ना करें अपना नाम और धर्म बिल्कुल ना छुपाए विषय केवल कावड़ यात्रा का नहीं है बल्कि चार धाम यात्रा पर प्रतिदिन लाखों भक्त हरिद्वार जाते हैं उनकी अपनी भावना होती है लेकीन हमेशा से यह होता आया है कि लोग धर्म बदलकर गणपति ढाबा, शिव ढाबा लिखकर नॉनवेज बेचने का काम करते हैं इसलिए धर्म के नाम पर अब कोई अपना ढाबा नहीं चलाएगा और ना ही नॉनवेज बचेगा। नॉनवेज अगर किसी को बेचना है तो वह अपना नाम लिखें वह भी मोटे-मोटे अक्षरों में और अगर कोई भ्रमित कर भावनाओं को आहत करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शासन के भी निर्देश हैं कि जो दुकान पर मालिक है वह अपना नाम लिखें और उसमें क्या मिलता है वह भी स्पष्ट रूप से लिखें जिससे किसी की भावनाएं आहत न हो। पिछली कावड़ यात्रा में नेम प्लेट के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के सवाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का पूरा सम्मान है लेकिन भावनाओं का भी विषय है सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि किसी के साथ धोखा करो, धोखा चीटिंग बिल्कुल नहीं चलेगी सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि धोखा कोई नहीं करेगा।

आपको बता दे की सावन मास की कावड़ यात्रा में हरिद्वार हर की पौड़ी से लाखों करोड़ों शिव भक्त गंगा जल उठाकर मुजफ्फरनगर से होते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपने-अपने गंतव्य की ओर जाते हैं इसलिए मुजफ्फरनगर जनपद कावड़ यात्रा के दौरान बाद ही संवेदनशील माना जाता है इसलिए इस बार मुजफ्फरनगर एसएसपी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी मांग की गई है।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *