मुज़फ़्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में फादर्स डे के शुभ अवसर पर एक हर्षोल्लासपूर्ण एवं भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। यह दिन बच्चों और उनके पिताओं के लिए न केवल मस्ती और मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि आपसी स्नेह और आत्मीयता को गहराई से अनुभव करने का सुनहरा अवसर भी बना। कार्यक्रम की शुरुआत रंग-बिरंगी मनोरंजक गतिविधियों और खेलों के साथ हुई, जिनमें पिता और बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया।

दिन भर चली इन गतिविधियों ने स्कूल परिसर को हँसी, उल्लास और अपनत्व से भर दिया। बच्चों के साथ पिताओं ने जब मंच पर मिलकर नृत्य प्रस्तुत किए, तो वह दृश्य भावनाओं से भर देने वाला था और दर्शकों की तालियों से वातावरण गूँज उठा। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने फादर्स डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पिता हमारे जीवन की वह अदृश्य ताक़त हैं, जो हर कठिनाई में हमारे लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं। उनके स्नेह, अनुशासन और मार्गदर्शन से ही जीवन को दिशा मिलती है।” बच्चों को अपने पिताओं के प्रति आदर, प्रेम और आभार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
यह आयोजन बच्चों के लिए एक ऐसा अविस्मरणीय अनुभव बना, जिसमें उन्होंने अपने पिताओं के साथ न केवल आनंदमयी समय बिताया, बल्कि जीवन भर संजोने योग्य मधुर स्मृतियाँ भी रच डालीं। इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय ने पारिवारिक मूल्यों के महत्व को उजागर करते हुए बच्चों को अपने रिश्तों की गरिमा और गहराई को समझने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां
ADVERTISEMENT
