मुज़फ्फरनगर- गाँधी कॉलोनी के देवोपम किड्स गार्डन स्कूल में 21 मई से चल रहे समर कैंप का आज समापन हो गया। लगातार नई-नई आकर्षक एक्टिविटी से बच्चों में जोश व आनंद का संचार हुआ।

प्रिंसिपल नेहा अरोरा व स्कूल के डायरेक्टर राजीव मुंजाल द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए निरंतर विभिन्न एक्टिविटीज के माध्यम से बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ दैनिक व सामाजिक शिक्षा का भी ध्यान रखा जाता है।

समर कैम्प के आज अंतिम दिन देवोपम किड्स स्कूल में फादर्स डे का आयोजन किया गया गया। जिसमें नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने-अपने पिता के लिए डांस कार्यक्रम किये और साथ सभी बच्चों ने अपने पिता को फादर्स डे के कार्ड भी दिए।

स्कूल में फादर्स डे का सेलिब्रेशन किया गया जिसमें सेल्फ़ी पॉइंट भी बनाये गए थे। बच्चों और उनके पिता ने सेल्फ़ी पॉइंट पर यादगार फोटो भी खिंचवाई। यह अंदाज़ भी बच्चों के मन को बहुत अच्छा लगा। जिससे बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी अलग ही दिखाई दी
- द लर्निंग ट्री स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हरियाली तीज
- देवोपम किड्स स्कूल में हरियाली तीज का भव्य आयोजन, मदर्स की उपस्थिति में तीज डांस व रैम्प वाक
- राज्यमंत्री कपिल देव ने हापुड़ रेलवे स्टेशन से दिखाई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
- भारत विकास परिषद मेन शाखा द्वारा मुजफ्फरनगर में मनाया इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव
- द लर्निंग ट्री विद्यालय में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का पर्व
- मिट्स ग्रुप के संस्थापक एमके भाटिया के गृह प्रवेश पार्टी में पहुंचे राजनीतिक, सामाजिक, फ़िल्म और व्यापारिक हस्तियां