मुज़फ्फरनगर- पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने NCERT की फर्जी किताबें छापकर अलग अलग राज्यों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 8 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी किताबें, प्रिंटिंग मशीनें और अन्य सामग्री जब्त की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस गुडवर्क के लिए पुलिस टीम को एक लाख रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।

मुजफ्फरनगर में थाना खतौली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मेरठ, पानीपत और मुजफ्फरनगर में छापेमारी कर NCERT की फर्जी किताबें छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस संगठित गिरोह की जड़ें मेरठ और पानीपत तक फैली थीं, जहां NCERT की किताबें अवैध तरीके से छापी जाती थीं और कई राज्यों में सप्लाई की जाती थीं।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खतौली थाना क्षेत्र के अलकनंदा होटल के पास संदिग्ध गाड़ियों को रोका, जिनकी तलाशी में सैकड़ों फर्जी किताबें, स्याही और प्रिंटिंग का सामान बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्तों ने मेरठ समालखा, पानीपत और ग्राम भैसी में गोदाम और प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी। पुलिस ने वहां छापा मारकर भारी मात्रा में फर्जी किताबें और प्रिंटिंग मशीनें जब्त कीं। गिरोह का मास्टरमाइंड आदिल मेवाती समेत 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कई पर पहले से संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह की गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने पानीपत स्थित प्रिंटिंग प्रेस को भी सील कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया और पुलिस टीम को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय