Breaking
14 Sep 2025, Sun

ऑल इंडिया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसियेशन द्वारा पटेल नगर टेलीफोन एक्सचेंज पर सामूहिक प्रदर्शन

मुज़फ्फरनगर- ऑल इंडिया बीएसएनएल डीओटी पेंशनर्स एसोसियेशन के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर आज दिनांक 2 जून 2025 को प्रातः 10:30 बजे दूरभाष केन्द्र , पटेल नगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर के प्रांगण में महाराष्ट्र के 170 वीआरएस लेने वाले एस/टी कर्मचारियों को पेंशन व अन्य लाभों से वंचित किए जाने के विरोध में सामूहिक प्रदर्शन किया गया , जिसमे काफी संख्या मे पेन्शनरस साथियो ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता एन पी निगम ने की। महाराष्ट्र के 170 वीआरएस लेने वाले एसटी कर्मचारियों के विषय पर जिला सचिव आर यू सिंह ने विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रामबीर सिंह परिमंडलीय सचिव, संचार निगम पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भी उपस्थित रहे तथा उन्होने पेन्शन रिवीजन के सम्बन्ध मे पेन्शनरस साथियो को नवीनतम जानकारी दी। मो0 इसराईल परि0अध्यक्ष एआईबीडीपीए ,एस के त्यागी, गणेश दत्त शर्मा जी ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किये। अंत में एन पी निगम द्वारा सभा/ कार्यक्रम समापन पर अपने विचार रखें, तत्पश्चात जलपान के उपरांत कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री गणेश दत्त शर्मा ,ओंकार शर्मा ,जनार्दन शर्मा , सतीश चौधरी , हरीश चौहान, जेपी गुप्ता, वी के शुक्ला, यूसी शर्मा, मदनलाल,रामबली ,मंजू दत्त शर्मा, देवेंद्र कुमार, किशन, नरेश पाल, एस के त्यागी, देवेन्द्र वर्मा , रामशरण, सत्यप्रकाश, रामावतार, बोधराज ,राधेश्याम सैनी, सुरेश चन्द, बीडी त्यागी,ॠषिपाल आदि भारी संख्या में पेंशनर्स साथियो उपस्थित रहे।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *