मुज़फ्फरनगर – जनपद में स्थित एक शिव मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रविवार को पहुंचे यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा की 2017 से पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी थी जातिवाद था क्षेत्रवाद था आज सब लोग राष्ट्रवाद के लिए वोटिंग करते हैं विकास के नाम पर वोटिंग करते हैं लेकिन 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी। 5:00 बजे के बाद बेटियां घर से नहीं निकल सकती थी बिजली नहीं थी किसी प्रकार की रोड या सड़क नहीं थी आज सड़कों का जाल है आज एयर कनेक्टिविटी है ट्रेनों का जाल है सभी कुछ सुविधाएं हैं।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सिंह ने यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर एक माहौल है आप देख सकते हैं 2017 से पहले लोग स्पीकर लगाने में डरते थे लेकिन आज कावड़ यात्रा हो राम बारात हो या देव दीपावली सभी त्योहारों पर सरकारी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होती है।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माने तो संतो महात्माओं का कार्यक्रम था इसी कार्यक्रम में आया था हवन पूजन मे इसी में भंडारा है महाराज जी का भंडारे में शामिल हुआ और सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया और एक अच्छा वातावरण है जब से योगी सरकार है उत्तर प्रदेश के अंदर एक माहौल है पहले आप देखते थे 17 के पहले लोग स्पीकर लगाने में डरते थे कावड़ यात्रा हो, राम बारात हो, देव दीपावली हो, डीजे पर प्रतिबंध लगना लेकिन आज सभी त्योहारों पर सरकारी हेलीकॉप्टर से पुष्पो की वर्षा होती है नरेंद्र मोदी जी का शासन है आप देख रहे हैं स्वच्छता है सभी को पक्का आवास है पक्का मकान है