मुज़फ्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में चल रहे समर कैंप का पाँचवाँ दिन बच्चों के लिए सिनेमाई जादू से भरपूर रहा। जहाँ बच्चों ने अपनी पसंदीदा फिल्मों का खूब आनंद लिया। सुबह से ही बच्चों में फिल्मों को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा था। उन्हें सबसे पहले टिकट दिए गए, जिसने सिनेमाघर के अनुभव की शुरुआत की। इसके बाद, स्कूल परिसर में प्रवेश करते ही बच्चों के टिकट स्कैन और सिक्योरिटी चेक किए गए, जिसने उन्हें एक वास्तविक मूवी थिएटर का एहसास कराया। पूरे स्कूल परिसर को एक मिनी-थिएटर में बदल दिया गया था, जहाँ आरामदायक बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन पर फिल्में दिखाने का शानदार इंतजाम था।

फिल्मों के बीच बच्चों को स्नैक्स भी दिए गए, जिससे उनका सिनेमाई अनुभव और भी मजेदार बन गया। बच्चों ने अपने पसंदीदा स्नैक्स और ड्रिंक्स के साथ एनिमेटेड फिल्मों का भरपूर लुत्फ़ उठाया। उनकी खिलखिलाहट और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा, जो इस बात का प्रमाण था कि वे इस अनोखे अनुभव का कितना आनंद ले रहे थे। इस अवसर पर शिक्षिकाओं का भी यही प्रयास था कि समर कैंप बच्चों के लिए केवल सीखने का ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और नए अनुभवों का भी एक मंच बने। ‘मूवी डे’ इसी दिशा में एक प्रयास था। यह बच्चों को एक अलग माहौल में अपनी पसंद की कहानियों से जुड़ने का अवसर देता है। फिल्मों के माध्यम से बच्चे न केवल विभिन्न संस्कृतियों और विचारों से परिचित होते हैं, बल्कि यह उनकी कल्पना शक्ति को भी बढ़ावा देता है।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ‘मूवी डे’ का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ रचनात्मक सोच और कहानी कहने के महत्व से परिचित कराना था।आज बच्चों के चेहरों पर फिल्मों का जादू और खुशी साफ झलक रही थी, जिसने इस दिन को एक यादगार अनुभव बना दिया। इस आयोजन ने बच्चों को एक यादगार और आनंददायक दिन प्रदान किया, जिससे वे घर लौटते समय ढेर सारी खुशनुमा यादें साथ ले गए।
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय
- देवोपम किड्स में दादा-दादी दिवस का आयोजन, नन्हे नन्हे बच्चों ने गाये गीत