मुज़फ्फरनगर- द लर्निंग ट्री स्कूल में चल रहे समर कैंप के चौथे दिन ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और दिलों में उत्साह भर दिया। आज का दिन विशेष रूप से ‘पायजामा पार्टी’ के नाम समर्पित रहा, जहाँ नन्हें प्रतिभागियों ने अपने सहज व आरामदायक नाइटवियर में पहुंचकर दिनभर धमाल मचाया।

पार्टी की शुरुआत बच्चों द्वारा अपनी पसंदीदा पायजामा स्टाइल में तस्वीरें खिंचवाने से हुई, जिसके बाद मशहूर ‘पिलो-फाइट’ ने समां ही बाँध दिया। बच्चों की हँसी और खिलखिलाहट ने पूरे परिसर को जीवंत कर दिया। टैटू आर्ट की गतिविधि ने भी बच्चों को खूब आकर्षित किया, जहाँ उन्होंने अपनी पसंद के डिजाइन चुनकर उत्साहपूर्वक उन्हें बनवाया। इसके बाद बच्चों ने मिलकर गानों पर नृत्य किया और आनंदपूर्वक झूमते-गाते नजर आए।

इंडोर गेम्स की श्रृंखला ने न सिर्फ मनोरंजन का स्तर बढ़ाया, बल्कि बच्चों के बीच टीमवर्क, मित्रता, और सामाजिक संवाद को भी प्रोत्साहित किया। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इस तरह की गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित, तनावमुक्त और रचनात्मक माहौल प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी कल्पनाओं को पंख दे सके । आज के दिन बच्चों के चेहरों पर साफ दिख रही खुशी और संतुष्टि की चमक ने इस दिन को वास्तव मे यादगार बना दिया।
- हरे पेड़ काटे जाने के विरोध में पर्यावरण सेवा समिति की भूख हड़ताल में पहुँचे सपा नेता
- मुज़फ्फरनगर में कल इन क्षेत्रों में बिजली 3 घण्टे रहेगी बन्द
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक, 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा का आयोजन
- पीएम मोदी ने उत्तराखंड के प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान की समीक्षा कर मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50-50 हजार के आर्थिक राहत की घोषणा की
- पीएम मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, 1600 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता की घोषणा
- अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर हुआ बिलासपुर का इंटर कॉलेज – मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अथक प्रयासों से ऐतिहासिक निर्णय