Breaking
14 Sep 2025, Sun

खुब्बापुर गांव में हुईं आगजनी के मामले में कोर्ट में पेश हुए बीजेपी नेता उमेश मलिक, बयान दर्ज कराए

मुज़फ्फरनगर- मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में आगजनी के मामले में पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित आठ आरोपीयों नें कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अगली तारीख 5 जून लगाई गई है। 5 जून कों इस मामले में बहस होगी इसके बाद निर्णय की तारीख लगेगी।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्यामवीर सिंह मलिक नें जानकारी देते हुए बताया कि 29-9-2012 की एक घटना थी। खुब्बापुर गांव में दूसरे समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राहुल शर्मा की हत्या कर दी थी उसके विरोध में कुछ पार्टी कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक उमेश मलिक नें विरोध किया था। उस वक्त की तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने फर्जी मुकदमा इनके खिलाफ दर्ज करा दिया था। उसमें उमेश मलिक सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था उसमें 12 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल की गई थी जिसमे अब चार आरोपियों की मौत हो चुकी है। लेकिन आठ आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में गवाही हुई थी। जिसका यह मुकदमा चल रहा है अभियोजन के साक्ष्य से हो चुके हैं। उसके बाद आज बयान मुलजिम की तारीख उसमें आज मलिक साहब और सात आरोपियों के बयान हुए हैं। और अगली बहस के लिए 5 जून तारीख नियत कर दी गई है। 5 जून को न्यायालय में बहस होगी उसके बाद फैसले की तारीख मिलेगी।

बुढाना से पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खुब्बापुर 2012 का मामला था। एक राहुल शर्मा भारतीय जनता पार्टी एवं संघ का कार्यकर्ता जिसकी हत्या कर दी गई थी। उसके अंतिम संस्कार में हम लोग गए थे। जब वहां से हम निकल गए तो निकालने के बाद कुछ मुसलमानों के परिवारों के घरों में आग लगाई होगी लेकिन वह मुकदमा फर्जी तरीके से जबरदस्ती हमारे ऊपर लगा दिया था इस मुकदमे के नियमित आज हम लोग आए थे। जिसमें आज आरोप तय हुआ है ।

BYTE = एडवोकेट श्यामवीर सिंह मलिक ( बचाव पक्ष के अधिवक्ता )

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *